बांका, जुलाई 4 -- शंभूगंज ( बांका ) एक संवाददाता प्रखंड मुख्यालय में जीवन प्रमाणीकरण सत्यापन को ले बुजुर्गों की भीड़ उमड़ रही है। गुरुवार को दिनभर रिमझिम बारिश में भी जीवन प्रमाणीकरण की भीड़ लगी रही। क्षेत्र में 19 पंचायतों के विभिन्न गांवों के लोगों ने लोगों ने मौसम का हाल की परवाह किए बगैर आनन-फानन में शंभूगंंज मुख्यालय स्थित आरटीपीएस काउंटर पहुंचे। बताया कि नीतीश सरकार ने जब से वृद्धजन , दिव्यांग और विधवा पेंशन का 11 सौ रुपए प्रति माह करने की घोषणा की तो गांव में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। वहीं दूसरी तरफ जीवन प्रमाणीकरण सत्यापन कराने की शंभूगंंज ब्लाक में होड़ मची हुई है। लाभुक धूप बरसात का परवाह किए बगैर सत्यापन कराने शंभूगंज पहुंच रहे हैं। लाभुकों में यह भ्रांति फैला दिया कि अविलंब जीवन प्रमाणीकरण नहीं कराया गया तो पेंशन राशि बंद हो जाएग...