आरा, दिसम्बर 29 -- पीरो। जीवन प्रमाणीकरण नहीं कराने पर सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का मिलने वाला लाभ रुक जायेगा। विभाग ने पेंशनधारियों से जीवन प्रमाणीकरण कराने की अपील की है। बीडीओ अशोक कुमार के अनुसार जीवन प्रमाणीकरण का काम किसी भी नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर से कराया जा सकता है। इसके लिये आधार कार्ड और पासबुक ले जाना अनिवार्य होगा। लाभुकों को प्रतिमाह 1100 की पेंशन राशि भुगतान किये जाने के साथ ही जीवन प्रमाणीकरण का काम शुरू हो गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...