मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 30 -- औराई, एसं। कड़ाके की ठंड में जीवन प्रमाणपत्र के लिए बुजुर्ग सीएचसी का दौड़ लगा रहे हैं। सर्वर स्लो रहने से उन्हें काफी परेशानी हो रही है। दिन भर में एक केंद्र पर 10 लोगों का ही जीवन प्रमाणीकरण हो पाता है। बार-बार सर्विस एरर दिखता है। ज्ञात हो कि एक वर्ष से अधिक हो जाने के बाद सरकार द्वारा सीएससी से सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों का जीवन प्रमाणीकरण किया जा रहा है, लेकिन सर्वर काफी धीमा होने से ठंड में बुजुर्गों की परेशानी बढ़ गई है। औराई में अभी भी 2000 से ऊपर लोगों का जीवन प्रमाणीकरण अप्राप्त है। ज्ञात हो कि सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों के लिए साल में एक बार जीवन प्रमाणीकरण के लिए आधार से लिंक कर अपना बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन करवाना होता है। प्रमाणीकरण के अभाव में कई लोगों को मृत मानकर पेंशन से वंचित कर दिया गया है। ...