बस्ती, मई 8 -- बस्ती। महिला महाविद्यालय, बस्ती में उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से अनुदानित कल्चरल क्लब 'स्पृहा, यूजीसी, एमएमटीडीसीएचआरडीसी जोधपुर, राजस्थान तथा प्राचीन इतिहास, पुरातत्व एवं संस्कृति विभाग, महिला महाविद्यालय बस्ती की ओर से आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का शुभारंभ बुधवार को हुआ। भारतीय ज्ञान परंपरा: रामायण और रामचरितमानस के विशेष संदर्भ में संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। संयोजक डॉ. रुचि श्रीवास्तव, आयोजन सचिव प्रो. सुनीता तिवारी एवं संयुक्त आयोजन सचिव डॉ. नूतन यादव व डॉ. सुधा त्रिपाठी मौजूद रहीं। संगोष्ठी के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि कवि एवं साहित्यकार रामायण धर द्विवेदी, मुख्य वक्ता हड़प्पा संग्रह राष्ट्रीय संग्रहालय नई दिल्ली के पूर्व प्रमुख डॉ. डीपी शर्मा, वक्ता कवि एवं साहित्यकार गोपेश्वर त्रिपाठी, विशिष्ट अतिथि...