मऊ, अगस्त 11 -- दोहरीघाट। कस्बे में रविवार को सपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व सांसद फूलन देवी की 62वीं जयंती मनाई। इस दौरान लोगों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया और उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया। एडोकेट नवल किशोर शर्मा ने कहा कि कहा कि नारी अस्मिता के रक्षक की प्रतीक बहन फूलन देवी ने देश की संसद में भी अपनी आवाज बुलंद किया। वह दबे कुचले समाज की महिलाओं के लिए प्रेरणास्रोत है। फूलन देवी को गरीबों का पैरोकार समझा जाता था। आगे कहा कि फूलन देवी का जीवन संघर्षों से भरा रहा। उनके सपने को पूरा करना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजली होगी। इस दौरान हरिशचंद्र यादव, सीताराम यादव, जवाहर सिंह पटेल, नसीरूल्लाह अंसारी, बैजनाथ यादव, रामदास पटेल, फिरोज अहमद, भजनलाल, अप्पू सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...