हापुड़, मई 23 -- गढ़मुक्तेश्वर, संवाददाता। मोक्ष दायिनी गंगा समेत नदियों में मृत पशुओं समेत प्रदूषित सामग्री का भक्षण कर प्रहरी की भूमिका निभा रहे कछुओं के अस्तित्व को बचाने के लिए लोगों को अपनी नैतिक जिम्मेदारी के प्रति पूरी तरह जागरूक रहने का संकल्प दिलाया गया। विश्व कछुआ दिवस के उपलक्ष्य में शुक्रवार को महाभारत कालीन पुष्पावती पूठ तीर्थनगरी के गंगा नेचुरल फॉर्म में जन जागरूकता कार्यक्रम हुआ। सामाजिक संगठन लोक भारती, स्वामी विवेकानंद विचार मंच और वन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता गंगा सेवक मूलचंद आर्य और संचालन विनोद लोदी ने किया। मुख्य वक्ता के रूप में भाग लेते हुए कार्यक्रम संयोजक एवं पर्यावरणविद् भारत भूषण गर्ग ने कहा कि आज गंगा समेत नदियों की स्वच्छता का जो स्वरूप दिखाई दे रहा है, उसमें कछुवों का एक विशेष स...