धनबाद, सितम्बर 21 -- धनबाद टाटा स्टील की ओर से टाटा टिस्कॉन के अधिकारियों ने शनिवार को जीवन ज्योति स्कूल को स्वचालित अगरबत्ती निर्माण मशीन दी। कहा कि विद्यालय में पढ़ रहे दिव्यांग बच्चों के व्यावसायिक प्रशिक्षण को सशक्त किया जाएगा। इसके अलावा विद्यार्थियों के कौशल विकास के साथ-साथ संस्थान के उपहार संग्रह को भी बढ़ाएगा। क्लब के संजय खेमका व विकास शर्मा ने विद्यालय और लिम्ब प्रोजेक्ट की गतिविधियों की जानकारी टाटा टिस्कॉन के अधिकारियों को दी। टाटा टिस्कॉन के वितरक नंदलाल अग्रवाल, एस कार्तिक नारायणन, हेमंत भार्गव, अमित पांडेय, प्रवीण ओझा, अम्मू संदीप, कीर्ति देव, प्रणव कुमार, आशीष बंसल एवं रोटरी क्लब की ओर से राजेश पार्केरिया, विकास शर्मा, गौरव सर्राफ सहित अन्य लोग शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...