पिथौरागढ़, मई 17 -- उत्तराखण्ड ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के खाताधारक के मृत्यु पर नामिनी को दो लाख का चेक दिया। शाखा प्रबंधक भुवन सिंह ने बताया कानड़ी निवासी खाताधारक हेमा चंद ने पीएमजेजेबीवाई के तहत बीमा कराया था। योजना के तहत उनकी मृत्यु होने पर नामिनी राजेन्द्र चंद को दो लाख रुपये का चेक दिया गया है। प्रबंधक सिंह ने सभी लोगों से इस योजना से जुड़ने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...