प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 16 -- कुंडा, संवाददाता। धर्म, अर्थ, मोक्ष के साथ मावन को जीवन जीने का मार्ग दिखाती है श्रीमद्भागवत कथा। कथा सुनने से कई जन्मों के पाप धुल जाते हैं। यह सीख बिहार के देवगलपुर में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के तीसरे दिन आचार्य सत्यम ने दी। भागवत कथा सुनने से न केवल मानव का सत्य व धर्म के मार्ग पर चलने का मार्ग प्रशस्त होता है। बल्कि मानव के मन में दया, धर्म परोककार की भावना पैदा होती है। इस मौके पर सूर्य नारायण शुक्ल, मुकेश कुमार शुक्ल, रत्नेश शुक्ल, अंकित, शुभम, अथर्व, कान्हा, आयुष, अंकुर, ओम प्रकाश शुक्ल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...