अयोध्या, मई 6 -- रौजागांव। रूदौली विधायक रामचंद्र यादव ने कहा कि सामाजिक जीवन में हमें एक- दूसरे के साथ कैसा वर्ताव करना चाहिए। इसकी शिक्षा हमें श्रीमद् भागवत गीता सदियों से देती आ रही है। उन्होंने कहा कि आज भारत ही नहीं, विश्व के अनेक देश योगिराज भगवान श्री कृष्ण द्वारा श्रीमद् भागवत गीता में बताए गए ज्ञान और कर्म के रास्ते पर चलकर प्रगति कर रहे हैं। यह बातें मंगलवार को विधायक ने सहबाजचक ग्राम में अमर सिंह यादव की ओर से आयोजित भागवत कथा में कही। विधायक ने कथा ब्यास अमित कृष्ण शास्त्री महराज को अंगवस्त्र और माला पहनाकर उनका स्वागत किया। इस दौरान राम प्रेस यादव, विकास मिश्र, मुन्ना लाल रावत, नन्द कुमार गुप्त, रामजी शर्मा, जयचंद यादव, निरंजन विश्वकर्मा, सदीप कुमार पाण्डेय, वीरेंद्र विश्वकर्मा, अजय कुमार पाण्डेय, राजू यादव, लवकुश मौर्य, सर्व...