सुल्तानपुर, नवम्बर 7 -- चांदा, संवाददाता । क्षेत्र के छापर गांव में गायत्री परिवार के तत्वावधान में प्रज्ञा पुराण कथा एवं नौ कुण्डीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया। जहां ज्ञान, भक्ति और कर्म के त्रिवेणी संदेशों की गूंज रही। कथा के माध्यम से जीवन में सदाचार, आत्मसंयम और समाज सेवा की प्रेरणा दी गई। कथावाचक आचार्य अनिलेश तिवारी ने कहा कि "प्रज्ञा पुराण केवल धार्मिक ग्रंथ नहीं, बल्कि जीवन जीने की कला सिखाने वाला एक वैज्ञानिक मार्गदर्शक है।" उन्होंने बताया कि पं. श्रीराम शर्मा आचार्य द्वारा रचित यह ग्रंथ मनुष्य के अंत:करण को शुद्ध करने का साधन है। कार्यक्रम में भजन, दीपयज्ञ और सामूहिक संकल्प जैसे संस्कारों ने वातावरण को पवित्र बना दिया। श्रद्धालु परिवारों ने कथा श्रवण कर समाज में नैतिकता और सद्भावना फैलाने का संकल्प लिया। परोपकार सेवा समिति...