गढ़वा, सितम्बर 6 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। जिला मुख्यालय स्थित ब्राइट फ्यूचर स्कूल में शुक्रवार को डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के निदेशक अशोक विश्वकर्मा, प्राचार्या सुनीता विश्वकर्मा और शिक्षकों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर एवं केक काटकर किया। उपस्थित छात्रों को संबोधित करते हुए विद्यालय के निदेशक ने कहा कि शिक्षकों का महत्व हमारे जीवन में बहुत अधिक है। शिक्षक हमारे जीवन को सुधारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। शिक्षक हमें सही और गलत के बीच का अंतर सिखाते हैं जो हमें जीवन में सही रास्ते पर चलने में मदद करता है। वह हमें भविष्य के लिए तैयार करते हैं। उससे हम अपने लक्ष्यों को प्राप्त कर सकते हैं। छात्रों को अपने संचार कौशल, श्रवण कौशल, सहयोग, अनुकूलनशीलता, स...