मऊ, दिसम्बर 18 -- मऊ। वर्तमान समय में अपने पितरों की मोक्ष की प्राप्ति के लिए भागवत कथा को जीवन में एक बार अवश्य सुनना चाहिए। राम कथा जीवन जीने की कला को सिखाती है, जबकि भागवत कथा से मोक्ष की प्राप्ति होती है। यह बातें निजामुद्दीनपुरा स्थित ब्रह्म बाबा स्थान पर श्रीमद् भागवत कथा के चौथे दिन पंडित रविंद्र जी महाराज ने कथा का रसपान कराते हुए श्रद्धालुओं से कही। कहा कि मन की व्यथा को दूर जो करें वही कथा होती है। बताया कि भक्त प्रहलाद की भगवान में अटूट आस्था थी, जिसके परिणाम स्वरूप नरसिंह भगवान ने प्रहलाद की रक्षा की और अत्याचारियों का नाश कर दिया। इस अवसर पर अशोक सिंह, संजय कुमार पांडेय, अनिल सिंह, संजय त्रिपाठी, ऋषिकेश पांडेय और भक्तगण उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...