जौनपुर, दिसम्बर 30 -- मछलीशहर, हिन्दुस्तान संवाद। होरिलराव इंटर कॉलेज में चल रहे स्काउट गाइड शिविर का समापन सोमवार को हुआ। स्काउट मास्टर डॉ. हरीश कुमार और प्रशिक्षक धर्मराज विश्वकर्मा, सुनील कुमार यादव, शिव शंकर तथा नीतू के निर्देशन में संपूर्ण कार्यक्रम हुआ। जिला मुख्य आयुक्त डॉ. रणजीत सिंह ने कहा कि स्काउट गाइड बच्चों को जीवन जीने की कला सिखाता है। उन्होंने कहा कि स्काउट गाइड आदर्श नागरिक के रूप में बच्चों की पहचान स्थापित करता है। राज कालेज के प्रधानाचार्य डॉ.संजय चौबे ने कहा कि स्काउट गाइड राष्ट्र की युवा शक्ति को प्रेरित करता है। सहायक जिला आयुक्त सर्वेश चंद्र द्विवेदी ने कहा कि स्काउट गाइड जीवन जीने का मार्ग प्रशस्त करता है। विद्यालय के प्रधानाचार्य रविंद्र नाथ शर्मा ने शिविरार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि स्काउट गाइड विश्व का स...