कन्नौज, फरवरी 17 -- तिर्वा, संवाददाता। राजकीय मेडिकल कॉलेज के एलटी-3 सभागार में रविवार को आयोजित फिजियोकॉन 2025 सेमिनार में बाहर से आए विशेषज्ञ चिकित्सकों ने फिजियोथिरेपी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसके महत्व को समझा है। यह सिर्फ दर्द निवारण की प्रक्रिया नहीं है, अपितु आर्ट ऑफ लिविंग को भी सिखाती है। आज के दौर में प्रत्येक 10 व्यक्तियों में नौ लोग बैकपेन से परेशान है। पेनकिलर टेबलेट सिर्फ क्षणिक रिलीफ देता है। फिजियोथिरेपी से पूरी तौर पर आराम मिलता है। फिजियोकॉन 2025 सेमिनार का उद्घाटन जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ला ने किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ.सीपी पाल ने डीएम को बुके देकर सम्मानित किया। सेमिनार की शुरूआत में प्राचार्य ने अपने संबोधन में कहा कि फिजियोथिरेपी का...