भागलपुर, मई 22 -- भागलपुर। जीवन जागृति सोसायटी की ओर से बुधवार को सड़क सुरक्षा व बाल सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान में यातायात डीएसपी आशीष कुमार सिंह उपस्थित रहे और बच्चों को हेलमेट पहनाकर सड़क सुरक्षा का महत्व बताया। सोसायटी की तरफ से लगभग 20 बच्चों को नि:शुल्क रंग-बिरंगे, कार्टन प्रिंट वाले हेलमेट दिए गए। सोसायटी अध्यक्ष डॉ. अजय कुमार सिंह ने कहा कि यह पहल बच्चों को शुरू से ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से की गई है। डीएसपी आशीष सिंह ने कहा सुरक्षा सिर्फ बड़ों के लिए नहीं, बच्चों के लिए भी उतनी ही जरूरी है। इस लिए माता-पिता बच्चों की सुरक्षा को भी प्राथमिकता दें। मौके पर डॉ. सतेंद्र कुमार, डॉ. विकास गेन, सोमेश यादव, राज सिंह, आभा पाठक, संगीता साह, मृत्युंजय, अभिषेक, अनूप यादव सहित अन्य सदस्य मौजूद...