भागलपुर, अगस्त 18 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जीवन जागृति सोसाइटी द्वारा रविवार को सबौर प्रखंड के रजंदीपुर में बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया गया। सोसाइटी द्वारा करीब 350 लोगों के बीच सामग्री बांटी गई। सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ. सत्येंद्र कुमार ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में फंसे लोगों की मदद करना धर्म और मानवता का सबसे बड़ा कार्य है। सेवा कार्य में डॉ. प्रसून और डॉ. बिरेंद्र कुमार ने आर्थिक सहयोग किया। कार्यक्रम के संयोजक रविश रवि रहे। नीरज कुमार और मृत्युंजय ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...