भागलपुर, मार्च 14 -- भागलपुर। जीवन जागृति सोसाइटी ने नशामुक्त होली के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए एक विशेष अभियान चलाया। अभियान का नेतृत्व सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ. अजय कुमार सिंह ने किया। इसके तहत घंटाघर टीचर्स ट्रेनिंग से लेकर स्टोन पार्क होटल तक जागरूकता रैली निकाली गई। सोसायटी के सदस्यों ने गुमटी नंबर तीन स्थित झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले बच्चों को पिचकारी वितरित की और उन्हें गुलाल लगाया। कार्यक्रम में स्थानीय पार्षद उमेश मंडल, सोमेश यादव, मृत्युंजय, अखिलेश, शौर्य और पक्षी कुमारी सहित कई लोग उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...