पाकुड़, मई 28 -- पाकुड़, प्रतिनिधि। जिला जल एवं स्वच्छता समिति के द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन को लेकर ग्रामीणों के बीच सिंगल यूज प्लास्टिक प्रबंधन को लेकर समाहरणालय परिसर से उपायुक्त मनीष कुमार व पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने संयुक्त रूप से जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उपायुक्त ने कहा कि जिसका मुख्य उद्देश्य सिंगल यूज प्लास्टिक प्रबंधन पर ग्रामीणों के बीच जागरूकता लाना है। कूड़ा इधर-उधर फेंकने का दुष्परिणाम भूमि के ऊपर और भूमि के नीचे के जल का प्रदूषण होना। कूड़े के ढेर से उत्पन्न मक्खियों चूहे और अन्य जानवर बीमारियों के कीटाणु आसपास की आबादी तक पहुंचाते हैं। मिट्टी में मिले विषाक्त पदार्थ आसपास की वनस्पतियों पेड़-पौधों में मिल जाता है तथा डंप स्थान से निकलने वाली मिथेन गैस का ग्लोबल वार्मिंग में मुख्य योगदान ह...