पटना, दिसम्बर 12 -- महिला एवं बाल विकास निगम, बिहार ने यूनिसेफ की तकनीकी सहयोग से चार दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया। किशोर-किशोरी जीवन कौशल प्रशिक्षण में शुक्रवार को समापन हुआ। चार दिवसीय इस कार्यक्रम में जीवन कौशल में सुधार से किशोर और किशोरी में बढ़ेगा आत्म जागरूकता का निष्कर्ष आया। कार्यक्रम के दौरान 38 जिलों से केस वर्कर्स, काउंसलर्स एवं परिवीक्षा अधिकारियों ने भाग लिया। कार्यक्रम के अंतिम दिन यानी शुक्रवार को मॉक सत्र, कार्ययोजना निर्माण और पोस्ट असेसमेंट गतिविधियों को पूरा किया गया। कार्यक्रम के पहले दिन यानी नौ दिसंबर को सेल्फ-अवेयरनेस, लक्ष्य निर्धारण, किशोर स्वास्थ्य एवं जोखिम निरोधक विषयों पर सत्र आयोजित किए गए। लिंग समानता, मानसिक स्वास्थ्य और फेसिलिटेशन स्किल्स पर विस्तृत चर्चा की गई। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य जीवन कौशल ढांचे ...