हल्द्वानी, नवम्बर 13 -- हल्द्वानी। एमबीपीजी कॉलेज में जीवन कौशल कार्यक्रम के तहत तीन दिवसीय प्राध्यापकों का प्रशिक्षण गुरुवार से शुरू हो गया है। उद्घाटन वाधवानी फाउंडेशन की प्रतिनिधि शिप्रा थप्पा ने किया। उन्होंने बताया कि वाधवानी फाउंडेशन देश के 20 राज्यों में कौशल विकास और रोजगार सृजन से जुड़ी परियोजनाओं पर सक्रिय रूप से कार्यरत है। उन्होंने कोर्स की रूपरेखा, आवश्यक हार्ड एवं सॉफ्ट स्किल्स, युवाओं की रोजगार योग्यता बढ़ाने के उपायों पर जोर दिया। इस दौरान कुमाऊं क्षेत्र के विभिन्न महाविद्यालयों से 50 से अधिक प्राध्यापक मौजूद रहे। संचालन डॉ. नवल किशोर लोहनी ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...