बुलंदशहर, सितम्बर 24 -- चेतराम हरियाणा इंटर कॉलेज डिबाई में बाबा विज्ञान क्लब द्वारा आयुर्वेद दिवस पर वैज्ञानिक जागरूकता एवं प्रतियोगिताए कार्यक्रम संपन्न हुआ। शुभारंभ मां सरस्वती वंदना एवं भगवान धन्वंतरि के चित्र पर पुष्पांजलि देकर नमन करके किया गया । प्रधानाचार्य डॉ रवि प्रकाश शर्मा ने कहां कि जीवन को स्वस्थ रखने में आयुर्वेद की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। मुख्य वक्ता प्रभात कुमार शर्मा, डॉ. मंजू मिश्रा ने विचार रखे। डॉ. रवि प्रकाश दुबे ने खेलों की टीम का गठन किया। पवन कुमार यादव,अतर सिंह, राजकुमार, योगेश कुमार अग्रवाल, धर्मराज मौर्य, संतोष कुमार पांडेय ,सुभाष चंद्र पाठक, पवन कुमार राघव, रूप लता, मीनाक्षी राजपूत, चंद्रभान, सरला, पप्पू, गोपाल आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...