अररिया, मार्च 19 -- अररिया,निज संवाददाता शहर के शिवपुरी वार्ड संख्या नौ सड़क संख्या तीन स्थित शांति निवास में मंगलवार को एक दिवसीय सत्संग का आयोजन किया गया।सत्संग में बड़ी संख्या में पहुंचे अलग-अलग क्षेत्रों के संत प्रेमियों ने संतों के अनमोल वचनों को सुना। प्रवचन कर रहे संत सदगुरू महर्षि मेंही परमहंस जी महाराज के शिष्य शिवानंद बाबा ने कहा कि सत्संग का मतलब ज्ञान प्राप्त करना है। सत्संग में जाने का मतलब मन को शुद्ध करना, व्यक्तित्व का विकास, ईश्वर की संगति पाना,आत्मिक विकास को बढ़ावा देना होता है।अच्छे लोगों की संगति ही सत्संग है।सत्संग का मुख्य उद्देश्य ही जीवन को सतमार्ग पर चलने के लिए सुधारना होता है।सत्संग में रहनेवाले सभी को कलयुग की तकलीफें नहीं होती है। सत्संग सुनने मात्र से मनुष्य चिंतन करना शुरू कर देता है। उसे भगवान नाम की महिमा सम...