हरिद्वार, जून 21 -- हरिद्वार, संवाददाता। डॉ. हरिराम आर्य इंटर कॉलेज मायापुर में योग प्रशिक्षक सुशील कुमार तथा प्रियंका सैनी ने छात्र-छात्राओं को योगासनों का अभ्यास कराया। प्रधानाचार्य डॉ. अरविंद शर्मा ने बताया कि योग केवल शारीरिक व्यायाम नहीं है, बल्कि जीवन को संतुलन और शांति देने की एक कला है। इस दिन का उद्देश्य सभी को योग के लाभों से जोड़ना और उन्हें स्वस्थ जीवन की दिशा में प्रेरित करना है। इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य प्रवीण कुमार त्यागी, दीपक मिश्रा, राजीव कौशिक, सरीन कुमार, श्रवण कुमार, जमशेद अली, निधि शर्मा, प्रियंका शर्मा, जागृति पंडित, सुषमा शर्मा, यज्ञराज भट्ट, अनमोल यादव, निशा, नीरज कुमार, राजेश कुमार, प्रेम बल्लभ, राधा, संजय चौहान, ईशा, मानसी आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...