औरंगाबाद, जून 1 -- जिला विधिक सेवा प्राधिकार, औरंगाबाद एवं प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार स्थित विधिक सेवा सदन में विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर शपथ समारोह का आयोजन किया गया। इसमें सभी न्यायिक पदाधिकारियों, न्यायालय कर्मी, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कर्मी, पैनल अधिवक्ता शामिल हुए। विश्व तंबाकू दिवस पर आयोजित शपथ समारोह का संचालन कानूनी रक्षा बचाव प्रणाली के अधिवक्ता अभिनंदन कुमार ने किया। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह प्राधिकार के अध्यक्ष राज कुमार ने कहा कि हर साल 31 मई को विश्व तंबाकू दिवस मनाया जाता है। इसे मनाने की शुरूआत विश्व स्वास्थ्य संगठन ने वर्ष 1987 में की थी। पूरी दुनिया में प्रति वर्ष लगभग 80 लाख लोग तंबाकू के प्रयोग के कारण मर जाते हैं इसलिए इस द...