गंगापार, फरवरी 4 -- वरुणा बाजार, हिन्दुस्तान संवाद। आरपी कन्वेंट इंटरमीडिएट कॉलेज नेदुला में वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। छात्रों के सांस्कृतिक कार्यक्रम ने अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक विजमा यादव ने कहा कि अच्छी शिक्षा एवं संस्कार ही जीवन को एक नया रूप देते हैं। हमें समाज को शिक्षित एवं संस्कारित बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए। कहा कि परिवारों के बढ़ने के साथ-साथ उनकी युवा पीढ़ी को सकारात्मक मार्गदर्शन की आवश्यकता है। ऐसे कार्यक्रमों से छात्रों में छिपी हुई प्रतिभा को निखारना आसान होता है। छात्रों द्वारा किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रम में साई साधना, नाटक सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र, कव्वाली ने खूब सराहना प्राप्त की। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ। विशिष्ट अतिथि सदस्य विधान परिषद डा. मानसिं...