हमीरपुर, दिसम्बर 6 -- भरुआ सुमेरपुर, संवाददाता। कस्बे में शनिवार को श्रीराम कथा की भव्य कलश यात्रा बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ निकाली गई। पीतांबर वस्त्रधारी महिलाओं की लंबी कतार ने यात्रा में आकर्षण बढ़ा दिया। सिर पर कलश रखकर चलती हुई महिलाओं के मंगलगीतों और जयकारों से संपूर्ण कस्बे का माहौल भक्तिमय हो गया। कस्बे के चांद थोक स्थित राम जानकी मंदिर से कथा आयोजक बिंदाप्रसाद साहू ने सिर पर रामचरित मानस रखकर पत्नी दुर्गा देवी के साथ कलश यात्रा का शुभारंभ किया। यात्रा मुख्य मार्गों से गुजरती हुई तपोभूमि पहुंची, जहां इसका विधिवत समापन हुआ। यात्रा में बैंडबाजा, डीजे एवं भांगड़ा की धुनों पर युवक एवं महिलाओं ने जमकर नृत्य किया। वहीं दिवारी नृत्य एवं घोड़ों के नृत्य आकर्षण के केंद्र रहे। यात्रा में राम दरबार एवं राधा-कृष्ण आदि की नयनाभिराम झांकियां...