बहराइच, नवम्बर 28 -- बहराइच, संवाददाता। फतेहपुर में लेखपाल के आत्महत्या प्रकरण को लेकर जिले के लेखपालों में रोष है। शुक्रवार को उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ उप शाखा सदर तहसील के जिलाध्यक्ष आशुतोष प्रताप सिंह के नेतृत्व में लेखपालों ने धरना दिया। मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर दबाव डालने वाले अधिकारी पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की। जिलाध्यक्ष ने कहा कि फतेहपुर जिले में कार्यरत 2024 बैच के लेखपाल सुधीर कुमार की ड्यूटी एसआईआर में लगाई गई थी। जबकि उनकी शादी 20 नवंबर 2025 को नियत थी। वह छुटटी के लिए अधिकारियों से लगातार निवेदन कर रहा था, किन्तु अधिकारियों ने एसआईआर ड्यूटी के नाम पर छुट्टी नहीं दी। शादी की व्यवस्ता के कारण 22 नवंबर को सुधीर एसआईआर बैठक में उपस्थित नहीं हो सके। इस पर वे निलंबित कर दिए गए। अगले दिन अधिकारियों के निर्देश पर घर पहुंचे कर्म...