गोरखपुर, अक्टूबर 7 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता भाजपा महानगर के तत्वावधान में बेनीगंज स्थित पार्टी कार्यालय पर न्यू जनरेशन जीएसटी रिफॉर्म को लेकर व्यापारिक एवं प्रबुद्ध सम्मेलन का आयोजन किया गया। बतौर मुख्य अतिथि सांसद रवि किशन ने कहा कि जीएसटी स्लैब में बदलाव से आम लोगों का महीने का खर्च कम हुआ है। रोजमर्रा की वस्तुएं सस्ती होने से लोग ज्यादा खर्च करने की स्थिति में है। यह रिफार्म जीवन को आसान बनाने वाला परिवर्तनकारी सुधार है। सांसद ने कहा कि रिफार्म आम मध्यम वर्ग की मुश्किलों को समझने की प्रतिबद्धता दिखाता है। नवरात्रि के पहले दिन से ही यह बदलाव आम लोगों के लिए घरों में खुशियां और आर्थिक स्वतंत्रता लेकर आया। व्यक्तिगत जीवन और स्वास्थ्य बीमा पर जीएसटी पूरी तरह से हटा दिया गया है। दवाइयां, ऑक्सीजन और जांच किट पर कर में बड़ी कटौती की गई है...