रामगढ़, दिसम्बर 24 -- केदला, निज प्रतिनिधि। सिर्फ काम के दौरान ही नहीं, जीवन के हर मोड़ पर जरुरी है सुरक्षा। उक्त बातें बुधवार को सीसीएल की झारखंड उत्खनन परियोजना में 68 वां वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह के मौके पर बरका सयाल एरिया के सयाल डी ओपेन कास्ट प्रोजेक्ट से आई सुरक्षा टीम के कनवेनर सह मुख्य अतिथि पीओ वीबी चौधरी ने कही। उन्होंने कहा कि खान सुरक्षा सप्ताह मनाने का मतलब खदान में सुरक्षित रहकर काम कैसे करें, इसकी जानकारी आप सबों को देना है। इसके पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ने सुरक्षा ध्वज का झंडोतोलन और दीप जलाकर कर किया। मौके पर उपस्थित अधिकारियों और श्रमिकों को सुरक्षा के साथ काम करने की शपथ दिलाया गया। वहीं सभी अतिथियों का स्वागत केदला डीएवी के बच्चों ने तिलक लगाकर और स्वागत गीत से किया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि पीओ वीबी चौधरी,...