मुजफ्फरपुर, सितम्बर 19 -- कांटी, हिन्दुस्तान संवाददाता। विधान पार्षद वंशीधर ब्रजवासी ने कहा कि जीवन के सभी क्षेत्रों में स्वच्छता जरूरी है। वे शुक्रवार को नगर परिषद कार्यालय में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के शुभारंभ के दौरान बोल रहे थे। उन्होंने सफाईकर्मियों के योगदान की सराहना की। इससे पहले सभापति दिलीप कुमार की अध्यक्षता में नप बोर्ड की बैठक हुई। इसमें विकास कार्यों को लेकर चर्चा हुई। सभापति ने कहा कि दुर्गापूजा, दीपावली व छठ महापर्व को लेकर पूरे नगर परिषद में विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा। नगर परिषद में पेयजल की किल्लत को देखते हुए कई वार्डों में वाटर एटीएम की सुविधा दी गई है। शेष सभी वार्डों में भी जल्द वाटर एटीएम लगेगी। इस मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी अजय कुमार, अशोक चौधरी, राममोहन पासवान, शंभू राम आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...