गंगापार, जुलाई 9 -- मेजा, हिन्दुस्तान संवाद। राज्य पुरस्कार परीक्षा वर्ष 2025-26 का भव्य स्काउट गाइड कार्यक्रम मेजा खास स्थित पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय में आयोजित किया जा रहा है। चार दिवसीय इस कार्यक्रम में लखनऊ संभाग वाराणसी बी के अंतर्गत स्काउड एंड गाइड का यह कार्यक्रम चल रहा है। शिविर के दौरान उपस्थित रहे कॉलेज के प्राचार्य प्रमोद कुमार मिश्र ने कहाकि स्काउट विद्यार्थियों को जीवन के संघर्षों से जूझने की शक्ति देता है। शिविर में विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण गतिविधियां, मूल्याकंन अभ्यास, सामाजिक उत्तरदायित्व पर आधारित कार्यशाला का आयोजन किया गया है। चार दिवसीय शिविर का समापन 12 जुलाई को होना है जिसमें परीक्षा, सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन रखा गया है। प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। इससे पूर्व मुख्य चिकि...