गंगापार, जुलाई 11 -- स्काउट गाइड कार्यक्रम मेजा खास स्थित पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय में आयोजित किया गया। चार दिवसीय इस कार्यक्रम के अन्तिम दिन लखनऊ संभाग व वाराणसी संभाग सहित जवाहर नवोदय मेजा खास के स्काउड एण्ड गाइड ने एक से बढ़ एक कार्यक्रम प्रस्तुत कर शिक्षकों व अन्य की वाहवाही लूटी। पीएम श्री जवाहर नवोदय के स्काउट गाइड का कार्यक्रम अव्वल रहा। शिविर के दौरान उपस्थित रहे, कालेज के प्राचार्य प्रमोद कुमार मिश्र ने कहा कि अव्वल स्काउट व गाइड को पुरस्कार से नवाजते हुए कहा कि स्काउटिंक विद्यार्थियों को जीवन के संघर्षो से जूझने की शक्ति देता है। किस प्रकार की मदद दूसरों की करनी है, इसका प्रशिक्षिण भी मिलता है। प्राचार्य ने स्काउट्स को प्रोत्साहित करते हुए कहाकि यह स्काउटिंग न केवल उन्हें पुरस्कार के योग्य बनायेगा, बल्कि उनके व्यक्तित्व और ...