गोरखपुर, जून 19 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर श्रीगोरखनाथ मंदिर के दिग्विजयनाथ स्मृति भवन सभागार में बुधवार को साप्ताहिक योग शिविर कार्यशाला आयोजित हुई। यह कार्यशाला महायोगी गुरु गोरखनाथ योग संस्थान, श्रीगोरखनाथ मंदिर एवं महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद की ओर से लगाई गई। 'संघर्ष पूर्ण विश्व परिदृश्य में योग की उपादेयता विषयक इस कार्यशाला के मुख्य वक्ता रक्षा अध्ययन विभाग, उनवल, भटौली डॉ. बलवान सिंह ने कहा कि योग मूलतः जीवन के समस्त संघर्षों से मुक्ति प्रदान करने की विद्या है। कहा कि योग समस्याओं से पलायन नहीं सिखाता, बल्कि प्रत्येक परिस्थिति में जीवन के यथार्थ को समझते हुए बिना किसी भय, तनाव, चिन्ता के पूर्ण समग्रता के साथ जीवन जीने की कला सिखाता है। उन्होंने युद्ध को हिंसात्मक कृत्य बताते हुए योग पूर्णतः अहिंसा...