हल्द्वानी, नवम्बर 14 -- हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। विश्व मधुमेह दिवस के मौके पर राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी के कम्युनिटी मेडिसिन विभाग ने जीवन के विभिन्न चरणों में मधुमेह पर चर्चा आयोजित की। कम्युनिटी मेडिसिन विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. डॉ. साधना अवस्थी ने जीवन के विभिन्न चरणों में मधुमेह पर चर्चा की। मुख्य वक्ता बीजे राजकीय मेडिकल कॉलेज पुणे के प्रोफेसर डॉ. जगन्नाथ दीक्षित ने वजन नियंत्रण, इंसुलिन रेजिस्टेंस में कमी और मधुमेह निवारण के लिए जीवनशैली में किए जाने वाले वैज्ञानिक और व्यावहारिक परिवर्तनों के महत्व को स्पष्ट किया। एम्स रायपुर के प्रोफेसर डॉ. अंजलि पाल ने प्राणिक ऊर्जा चिकित्सा के सिद्धांत, वैज्ञानिक आधार एवं स्वास्थ्य लाभ में इसके प्रभावी उपयोग के बारे में बताया। इस दौरान कॉलेज के प्राचार्य डॉ. जीएस तितियाल, माइक्रोबायोलॉज...