कोडरमा, सितम्बर 14 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। भारत विकास परिषद झुमरी तिलैया कोडरमा द्वारा शनिवार को "ग्रीन कोडरमा, क्लीन कोडरमा" अभियान के तहत एक महत्वपूर्ण पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम कोडरमा के लोकाई स्थित पेट्रोल पंप के पास हुआ, जहां 40 फलदार आम के पौधे लगाए गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारत विकास परिषद के प्रांतीय पर्यावरण संयोजक हरेंद्र कुमार तिवारी, संयोजक अजय अग्रवाल आदि ने अपने विचार रखे। भारत विकास परिषद के मनोज कुमार ने भारत विकास परिषद के अध्यक्ष अरुण कुमार ओझा और उनकी टीम को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में भारत विकास परिषद के अध्यक्ष अरुण कुमार ओझा, नगर परिषद के सिटी मैनेजर लेमांशु कुमार, संपर्क संयोजक धर्मेंद्र कुमार, डॉ. मनोज कुमार, दिलीप कुमार सिंह, प्रकाश कुमार और अन्य लोग भी उपस्थित थे।

हिंदी हिन...