लातेहार, फरवरी 12 -- बेतला,प्रतिनिधि। पीटीआर के बेतला रेंज स्थित केचकी ईको रिट्रीट इनदिनों जीवन के मधुर पलों को यादगार बनाने का खास जगह बन गया है। यहां चारों ओर घिरीं प्राकृतिक हसीन वादियां,औरंगा और कोयल नदी का पावन संगम,केचकी ईको रिट्रीट के आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित आकर्षक रेस्टोरेंट और टेंट,पास के रेलवे पुल से होकर गुजरती ट्रेन आदि मनोरम दृश्य जहां इसकी खूबसूरती में चार-चांद लगाते हैं, वहीं लोगों को गोवा-मनाली जैसे जगहों के घूमने का एहसास कराते हैं।इसबारे में बेतला के टीओ (पर्यटन अधिकारी) विवेक तिवारी ने कहा कि शादी के बाद अपनी नई जिंदगी की शुरुआत करने और प्यार को यादगार बनाने के लिए कपल जोड़ियों को प्रायः किसी खास जगह की तलाश होती है। जिसके लिए वे हनीमून मनाने गोवा-मनाली आदि जगहों में जाते हैं। ताकि अपने बिताए प्यार के खास मधुर पल आज...