सीतापुर, नवम्बर 13 -- सीतापुर, संवाददाता। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अवध प्रांत के इमलिया सुल्तानपुर की नगर इकाई द्वारा छात्रा सम्मेलन का आयोजन इमलिया सुल्तानपुर स्थित ग्राउंड में किया गया। कार्यक्रम रानी अबक्का की जन्म पंच शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि राज्य महिला आयोग सदस्य डॉ. प्रियंका मौर्य ने कहा कि भारत की ऋचाओं में यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते रमन्ते तत्र देवताः के भाव व्याप्त है, आज सामाजिक जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में महिलाएं नेतृत्व कर रही हैं, चाहे वह राजनीति का क्षेत्र हो, चिकित्सा का क्षेत्र हो या खेल का क्षेत्र हो। मुख्य वक्ता अभाविप प्रांत अध्यक्ष प्रो.* नीतू सिंह ने रानी अबक्का के बारे में बताते हुए कहा कि यह छात्रा सम्मेलन का कार्यक्रम इसलिए भी विशेष है क्योंकि यह वर...