दरभंगा, सितम्बर 25 -- दरभंगा। प्रबंधन की आवश्यकता जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में है। समय प्रबंधन, वत्ति प्रबंधन, उपलब्ध संसाधनों का समुचित प्रबंध कर सर्वोत्तम परिणाम प्राप्त करने का प्रयास हम सभी करते हैं। लनामिवि के स्नातकोत्तर वाणज्यि एवं व्यवसाय प्रशासन विभाग में बुधवार को एमबीए के नए सत्र में नामांकित छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए वाणज्यि संकायाध्यक्ष प्रो. हरेकृष्ण सिंह ने उक्त बातें कही। विभागीय सभागार में आयोजित एमबीए सत्र 2025-27 में नामांकित छात्रों के दीक्षारंभ कार्यक्रम में प्रो. सिंह ने कहा कि प्रबंधन में मास्टर डग्रिी प्राप्त कर आप सभी भवष्यि में अच्छे प्रबंधक वन राष्ट्र नर्मिाण में अपना योगदान दें। कार्यक्रम के आरंभ में विभागीय शक्षिकिा डॉ. नर्मिला कुशवाह ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया। डॉ. संजय कुमार झा ने विभाग का संक्षप्...