बक्सर, अक्टूबर 31 -- प्रवचन अच्छे -बुरे विचार ही देवता और दानव द्वारा किया जाने वाला मंथन मां सुनीति ने धैर्य नहीं खोया, जिससे एक बहुत बड़ा संकट टल गया फोटो संख्या 47 कैप्सन- शुक्रवार को चरित्रवन में श्रीमद्भागवत कथा सुनती महिलाएं। बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के चरित्रवन स्थित पंचमुखी शिव मंदिर में श्रीमदभागवत कथा सप्ताह का आयोजन चल रहा है। तीसरे दिन शुक्रवार को भगवान के चौबीस अवतारों और समुद्र मंथन की कथा हुई। साकेतवासी संत मामा जी के कृपा पात्र आचार्य रणधीर ओझा ने प्रवचन के दौरान कहा कि यह संसार भगवान का एक सुंदर बागीचा है। यहां चौरासी लाख योनियों के रूप में भिन्न-भिन्न प्रकार के फूल खिले हुए हैं। जब-जब कोई अपने गलत कर्मों द्वारा इस बागीचे को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करता है, तब-तब भगवान इस धराधाम पर अवतार लेकर सज्जनों का उद्धार और...