सासाराम, अप्रैल 28 -- सासाराम, नगर संवाददाता शहर के संत पॉल स्कूल का 38वां वार्षिकोत्सव का आयोजन रविवार रात्रि किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन डीएम उदिता सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन डॉ. एसपी वर्मा, वर्मा एजुकेशनल ट्रस्ट की सचिव वीणा वर्मा, ट्रस्टी लॉयन राहुल वर्मा, विद्यालय प्रबंधक रोहित वर्मा और प्राचार्या आराधना वर्मा भी उपस्थित रहीं। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीएम उदिता सिंह ने कि शिक्षा का उद्देश्य केवल ज्ञान अर्जन नहीं, बल्कि व्यक्तित्व निर्माण और समाज के प्रति जिम्मेदार नागरिक बनाना होना चाहिए। विद्यार्थियों को चाहिए कि वे संघर्षों से भयभीत ना हों, बल्कि उन्हें आत्मविकास का साधन बनाएं। बड़े सपने देखें, स्वयं पर विश्वास करें और जीवन की हर चुनौती को अवसर में बदलने का संकल्प लें। उन्होंने अभ...