वाराणसी, नवम्बर 16 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। लहरतारा स्थित पूर्वोत्तर रेलवे (वाराणसी मंडल) के अधिकारी क्लब में रविवार को ऑन स्पॉट निबंध और ड्राइंग प्रतियोगिता में सफल रहे 30 बच्चों को पुरस्कार दिए गए। मंडल महिला कल्याण संगठन की अध्यक्ष वानी जैन और सदस्यों ने इन्हें नकद पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। अध्यक्षीय सम्बोधन में वानी जैन ने कहा कि याद रखिए, यह सिर्फ शुरुआत है। जीवन में हर उपलब्धि आपके आत्मविश्वास को बढ़ाने और आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है। उन्होंने कहा कि संगठन का उद्देश्य केवल पुरस्कार देना नहीं, बल्कि बच्चों में आत्मविश्वास, रचनात्मकता, अनुशासन और सामाजिक जागरूकता को बढ़ावा देना है। बता दें कि इन प्रतियोगिताओं का आयोजन 14 और 21 सितम्बर को प्रयागराज रामबाग, मऊ, बलिया, सीवान, गोरखपुर तथा छपरा स्टेशनों पर किया गया...