पटना, जनवरी 6 -- राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के परिवार में पिछले कुछ वक्त से शायद सबकुछ ठीक नहीं है। पहले लालू यादव ने खुद अपने बड़े बेटे तेजप्रताप यादव को परिवार और पार्टी से निकाला था। इसके बाद बिहार चुनाव के परिणाम आने और राजद की करारी हार के बाद बेटी रोहिणी आचार्य ने भी पार्टी पर सवाल उठाए थे। रोहिणी आचार्य ने आरोप लगाया था कि उनपर चप्पल से हमला किया गया और घऱ से निकाल दिया गया थाा। रोती हुई रोहिणी आचार्या ने तेजस्वी यादव और संजय यादव का नाम भी लिया था। लेकिन अब रोहिणी आचार्या के घर खुशी आई है। रोहिणी ने अपनी बात सोशल मीडिया पर शेयर की है। दरअसल रोहिणी आचार्या ने अपने बेटे के मीलिट्री ट्रेनिंग के लिए जाते वक्त की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं और उन्हें जीवन में सफलता का संदेश भी दिया है। रोह...