नई दिल्ली, जून 20 -- तकनीक ने हमारी जिंदगी के हर एक पहलू को आसान बना दिया है। जैसे-जैसे स्मार्टफोन का हमारी जिंदगी में दखल बढ़ा है, वैसे-वैसे स्मार्टफोन में डाउनलोड किए जाने वाले एप की संख्या भी बढ़ रही है। एक अध्ययन के मुताबिक भारत में मोबाइल एप का इस्तेमाल करने वालों में 28 प्रतिशत भागीदारी महिलाओं की है। महिलाएं जिन एप का इस्तेमाल सबसे ज्यादा करती हैं, उनमें पेमेंट एप और हेल्थ एप शामिल हैं। इन दिनों महिलाओं के बीच कुछ हेल्थ एप अपनी सुविधा के कारण बेहद लोकप्रिय हैं। महिलाओं की उम्र, वजन, पीरियड का समय, पीरियड फ्लो, स्वास्थ्य, जीवनशैली आदि के आधार पर ये हेल्थ एप उन्हें सेहतमंद जिंदगी जीने में मदद कर रहे हैं। यदि आपके स्मार्टफोन में ये एप पहले से मौजूद हैं, तो आपको अपने पीरियड्स की तारीख या ओवुलेशन पीरियड के बारे में चिंता करने की जरूरत न...