सिमडेगा, जून 8 -- जलडेगा, प्रतिनिधि।जीईएल चर्च कोरोंजो में रविवार को दृढ़ीकरण संस्कार समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विशेष आराधना पेरिस चेयरमैन पादरी विभव केरकेट्टा की अगुवाई में संपन्न हुआ। उनका सहयोग पादरी मनीषा सोरेंग, कंडीदात पवन केरकेट्टा, प्रचारिका बलमदीना टेटे और प्रचारक ओनोल कुल्लू ने किया। कार्यक्रम में कुल 58 बच्चों का दृढ़ीकरण संस्कार ग्रहण किया। संस्कार लेनेवाले बच्चों में 21 युवक और 37 युवतियां शामिल थी। सभी बच्चों ने दृढ़ीकरण संस्कार प्राप्त कर अपने जीवन को प्रभु यीशु को समर्पित किया। पादरी विभव ने अपने संदेश में कहा कि दृढ़ीकरण एक संस्कार ही नही बल्कि जीवन की नई शुरुआत है। इस नए जीवन में सभी कलीसिया के अंग है। आज सभी सभी बच्चों में कलीसिया के प्रति जबाबदेही बढ़ जाती है। उन्होंने कहा कि पवित्र आत्मा पवित्र दृढ़ीकरण के द्वारा...