बाराबंकी, अक्टूबर 5 -- बाराबंकी। राज्य सम्पर्क अधिकारी, उत्तर प्रदेश सरकार, अंशुमाली शर्मा ने कहा कि शिक्षक को छात्रों की कक्षाओं तक सीमित न रखकर उनकी आत्मा को छूना पड़ेगा। साथ ही उन्होंने राष्ट्रीय शिक्षक में नामित राजस्थान के अलवर जिले के मोहम्मद इमरान का उदाहरण दिया कि किस तरह से सीमित संसाधनों के बावजूद उन्होंने एक महत्वपूर्ण ऐप बनाकर मानव संसाधन विकास मंत्रालय को दिया था। उन्होंने कहा कि जीवन की चुनौतियों को सकारात्मक रूप से स्वीकार करके सहज रूप से उनका सामना करें। वे रविवार को टीआरसी महाविद्यालय, वासुदेव नगर के सभागार में विश्व शिक्षक दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि पद से बोल रहे थे। महाविद्यालय के प्राचार्य गिरजाशंकर ने महाविद्यालय के वृहद दृष्टिकोण को आये हुए गुरुजनों के साथ साझा किया। फार्मेसी विभाग के डॉ. रविशंकर त्रिपाठी ने कहा कि छ...