बेगुसराय, जुलाई 25 -- बरौनी,निज संवाददाता। अयोध्या सिंह स्मारक महाविद्यालय बरौनी में गुरुवार को 'सकारात्मक मनोवैज्ञानिक हस्तक्षेप व मानसिक स्वास्थ्य विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी सह कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में मुख्य अतिथि सह वक्ता के रूप में पूर्व विभागाध्यक्ष, विश्वविद्यालय मनोविज्ञान विभाग के प्रोफेसर ध्रुव कुमार, कुलसचिव विनोबा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग के प्रोफेसर सादिक रज्जाक, मनोविज्ञान विभाग के. जे. विश्वविद्यालय बेंगलुरु की डॉ. अंजना सिन्हा ने हिस्सा लिया। प्रोफेसर ध्रुव कुमार ने बताया कि मानसिक स्वास्थ्य से क्या तात्पर्य है व व्यक्ति के जीवन में यह कितना महत्वपूर्ण है। साथ ही, मानसिक स्वास्थ्य को प्रभावित करने वाले कारकों पर भी फोकस किया। डॉ. अंजना सिन्हा ने अपने व्याख्यान में सकारात्मक मनोवैज्ञानिक हस्तक्षेप व मानस...