मुरादाबाद, जुलाई 2 -- एसएस चिल्ड्रन एकेडमी गर्ल्स स्कूल, सिविल लाइंस में 'मन को पोषित करना, भविष्य को सशक्त बनाना विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. मृदुल अग्रवाल, उपप्रधानाचार्या दीपांशी अग्रवाल व रिसोर्स पर्सन सोनिका अग्रवाल ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके किया। इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य शिक्षकों के समग्र विकास के साथ-साथ उनके जीवन की गुणवत्ता में सुधार लाना था। रिसोर्स पर्सन सोनिका अग्रवाल ने शिक्षकों को मानसिक स्वास्थ्य, तनाव प्रबंधन और जीवन की गुणवत्ता में सुधार लाने के प्रभावी उपायों पर मार्गदर्शन दिया। साथ ही शिक्षा में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए व्यवहारिक व प्रेरणादायक सुझाव भी साझा किए। कार्यशाला के दौरान सभी प्रतिभागियों ने विषयवस्तु में रुचि द...