धनबाद, मार्च 9 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता आईआईटी धनबाद की डॉ मधुलिका गुप्ता ने शनिवार को एसएसएलएनटी कॉलेज में महिला दिवस कार्यक्रम में कहा कि जीवन में आने वाली कठिनाइयों को अवसर के रूप में देखें। मैं कर सकती हूं। ये भावना हमेशा ही मन मे रखें। निश्चित रूप से सफलता मिलेगी। एसएसएलएनटी में शनिवार को महिला दिवस कार्यक्रम के साथ ही होली मिलन भी हुआ। डीएसडब्लू डॉ पुष्पा कुमारी ने उन सभी को नमन करने को कहा कि जिन्होनें सभी महिलाओं के जीवन को रोशन करने में अपनी भागीदारी दी है। पूर्व डीएसडब्ल्यू डॉ देवयानी विश्वास ने महिलाओं की सुरक्षा का मामला उठाया। प्राचार्य डॉ शर्मिला रानी ने अतिथियों का स्वागत किया। रिसर्च स्कॉलर सुप्रभा, रितिका तमंग ने अपने अनुभव साझा किए। कार्यक्रम में छात्राओं ने काव्य पाठ, भाषण एवं रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।...