धनबाद, जुलाई 26 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता आईआईटी आईएसएम धनबाद के निदेशक प्रो. सुकुमार मिश्रा ने बीटेक में नवनामांकित छात्र-छात्राओं से कहा कि आपने आईआईटी में दाखिला लेने का लक्ष्य बनाया। मेहनत की और जेईई परीक्षा पास कर यहां तक पहुंचे। अब यहां आने के बाद आपके जीवन का नया फेज शुरू हुआ है। अब आपके लक्ष्य भी बदलेंगे। निदेशक ने यह बातें शुक्रवार को संस्थान के पेनमेन हॉल में आयोजित बीटेक के छात्रों के लिए इंडक्शन कम ओरिएंटेशन कार्यक्रम में कहीं। प्रो. मिश्रा ने कहा कि जैसे हाईजंप करनेवाला एथलीट हर बार ऊंचाई बढ़ाता है। वैसे ही आपको भी अपने टारगेट को लगातार अपग्रेड करना होगा। हर पड़ाव पर सफलता का मापदंड बदलता है। जो खुद को उस बदलाव के साथ एडजस्ट करता है, वही आगे बढ़ता है। प्रो. मिश्रा ने कहा कि छात्रों से आगे की यात्रा में भी कई चैलेंज आएंगे, जिन...